blog post

अंकुर अभियान चलाया जा रहा है।


शासन के द्वारा अंकुर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत तंवर समाज कल्याण समिति निमाड़, द्वारा ग्राम पंचायत पीपर खेड़ नाका, ब्लॉक जिरनिया, जिला खरगोन में नीम, पीपल, जामुन, बहेड़ा वट वृक्ष करंज व अन्य के पौधा रोपण कार्य किया गया। समिती के पौधा रोपण कार्य को प्राण वायु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद खरगोन के माध्यम पुरस्कार का चयन किया गया। समिति को यह प्राण वायु प्रमाण पत्र खरगोन कलेक्टर मोहदया पी अनुग्रह द्वारा कलेक्टर कार्यालय खरगोन में दिनांक 07मार्च2022 सम्मान पूर्वक प्रदान किया गया। अध्यक्ष -तंवर समाज कल्याण समिति निमाड़ बड़वाह, जिला खरगोन मध्य प्रदेश।